बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। आदिवासी भवन रामानुजगंज में बूथ चलो अभियान के संबंध में रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह के उपस्थित मे बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि अम्बिकापुर से चलकर आए दानिश रफीक अंसारी के उपस्थिति में बूथ चलो अभियान कार्यक्रम को शुभारम्भ किया गयाl .
साथ ही स्थानीय विधायक बृहस्पति सिंह को और कांग्रेस को फिर से जीताने के लिए कार्यकर्ता गण से खास चर्चा किया गया और उनमें जोश भरा गया l