कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की बैठक, नगरीय निकाय क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा

रायपुर। कांग्रेस भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा बैठक ले रही है। महापौरों और सह प्रभारियों की बैठक हो रही है। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की जा रही है । बैठक में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, सह सचिव चंदन यादव मौजूद है। साथ ही सप्तगिरि उल्का, विजय जांगिड़ राजीव भवन पहुँचे। वहीं सभी महापौर भी बैठक में शामिल होने पहुँचे।

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची हुई है। पहले दिन उन्होंने रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मंत्रियों की बैठक ली। वहीं आज दूसरे दिन प्रदेश मुख्यालय में महापौर सहित सभापतियों की बैठक ली।

Exit mobile version