शासकीय राशन विक्रेताओं की हुई बैठक, राशन वितरण, भंडारण समेत कई मुद्दों पर किया गया चर्चा

रामानुजगंज @ सोमनाथ यादव। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय रामानुजगंज के सभा कक्ष में शासकीय राशन विक्रेताओं का बैठक आयोजित किया गया। इस अवसर पर खाद्य निरीक्षकों की तरफ से मुख्य रूप से समय से डी डी राशि का शत प्रतिशत भुगतान, ई पोस मशीन में खाद्यान्न की प्राप्ति, पोस मशीन में नया वर्जन, साफ्टवेयर इंस्टालेशन मार्जिन/वित्त पोषण राशि के संबंध में, राशन वितरण भंडारण के संबंध में, राशन कटौती एवं वसूली के संबंध में, खाली बारदाना के संबंध में सहित अन्य मुद्दे पर सभी राशन विक्रेताओं के साथ चर्चा किया गया l इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक सहित रामचंद्रपूर रामानुजगंज के राशन विक्रेता मौजूद रहे l

Exit mobile version