रायपुर। कांग्रेस संगठन में अंदरुनी खींचतान की खबरों के बीच आज कांग्रेस भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद थे। इस बैठक में पार्टी के सभी मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विशेष चर्चा हुई।
कांग्रेस में पिछले सप्ताह नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच शैलजा और मरकाम पहली बार साथ बैठक में थे। नियुक्तियों के विवाद के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि अभी संगठन में कई बदलाव होने हैं, इसलिए महामंत्रियों की नियुक्ति से संबंधित आदेश को रद्द किया था। उन्होंने मरकाम के साथ किसी तरह के मदभेद से इनकार किया और कहा कि पार्टी में सभी निर्णय आपस में बातचीत करने के बाद ही लिए जाते हैं। वहीं, इस मामले में मरकाम के तेवर में भी बदलाव आ गया है। एक दिन पहले ही उनका बयान आया है कि प्रदेश प्रभारी के ही आदेश के हिसाब से काम होगा।