हमर प्रदेश/राजनीति
रक्तदान सेवा समिति ब्लॉक देवभोग की हुई बैठक -भागीरथी मांझी
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। रक्तदान सेवा समिति ब्लाक देवभोग जिला गरियाबंद की आज आवश्यक बैठक रखी गई, जिसमें कुल 250 व्यक्ति जो रक्तदान कर लोगों का जान बचाते है ऐसे दान दाताओं का स्वतंत्र पंजीयन हेतू प्रस्ताव पारित की गई है. जिसमें मुख्य सहयोग के रूप में उपस्थित इस क्षेत्र के आदिवासी नेता भागीरथी मांझी सहित जयशंकर मरकाम,राहुल कुमार कश्यप,सीमांचल यादव,भोले मांझी,कुलदीप मरकाम,रविशंकर मांझी,बसंत सोनवानी,नंद किशोर नायक,डमरूधर यादव उपस्थित थे,आगामी रविवार को मंडी प्रंगाण देवभोग में वृहद सुनिश्चित की गई।