छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारी के संबंध में हुई बैठक
रिपोर्टर : रूपेंद्र कोर्राम
कोण्डागांव। नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के सभा कक्ष में नगर पालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व समस्त वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में आगामी स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारी के संबंध में बैठक हुई, बैठक में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी मौजूद थे, देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी ने देश को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य तय किया है, उनके सपनों के अनुरूप निकाय क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए तैयार रूपरेखा से सभी को अवगत कराया गया, उपस्थिति जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए आशस्वत किया गया।
उक्त बैठक में अध्यक्ष वर्षा यादव, उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, समस्त वॉर्ड के पार्षदगण, सीएमओ दिनेश डे, अधिकारी कर्मचारी व ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता श्री सुब्रत साहा उपस्थित थे।