अवैध शराब तस्करी के मामले में एमसीबी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनोवा गाड़ी में अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त
मनेंद्रगढ़ @ अशोक श्रीवास्तव। अवैध शराब तस्करी के मामले में एमसीबी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल मनेंद्रगढ़ एवं खड़गवां में पुलिस ने 69 पेटी शराब जब्त किया है। मनेंद्रगढ़ में एक इनोवा गाड़ी में अंग्रेजी शराब की पेटियां पकड़ी है। जिसकी कीमत लगभग 2,30,000 रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं खड़गवां में तीन आरोपियों को पकड़ा है। जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आप को बता दे कि पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग सरगुजा रेंज व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर तथा अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, एडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह द्वारा थाना प्रभारियों को नशे के करोबार करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस रूप से अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
पुलिस को सूचना मिली कि 27 जून को दीगर राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी क्षेत्र से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा क-सी.जी./10-एफ/4710 में अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से लोड कर अम्बिकापुर की ओर जा रहें हैं। सूचना पर पुलिस ने अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने तत्काल टीम को अपने साथ लेकर में घेराबन्दी की और अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा वाहन को पकड़ा। इस दौरान वाहन से कूद कर एक आरोपी जंगल की ओर भाग गया। जबकि दूसरा आरोपी पकड़ा गया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को इनोवा वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। जिसकी कीमत लगभग 2,30,000 रुपये बताई जा रही है। वहीं इनोवा वाहन कुल जमुला 17 लाख तीस हजार रूपये का जब्त किया गया।
एक अन्य मामले में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घोघरा निवासी राजलाल गोंड अंग्रेजी शराब गोवा विक्री हेतु ग्राम मुगुम में मंगवाता है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां संत राम के घर 28 जून की रात्रि 04 बजे लगभग 35 पैटी ओग्रेजी शराब बिक्री के साथ गिरफ्तार किया। उसके साथ बालमुकुन्द में तेरस पाल साथ मिले, जो बवरापोडी क्षेत्र में विक्री हेतु बटवारा करता था। जिनके कब्जे से अंग्रेजी शराब गोवा जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख है। वहीं वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किया गया।