छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
मरडीह पुल उफान पर, बसों के पाहियों थमे

रिपोर्टर : धनंजय चंद
पखांजूर। स्टेट हाइवे के मुख्य मार्ग गुमरडीह पुल के ऊपर से पानी तेज।
पुल के उस पर दर्जनों वाहन के पहिये थम गई।
जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
तेज बारिश से नदी नाले अब उफान पर।
लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई।
कही पेड़ तो कहीं बिजली के तार टूट गई। आकासीय बिजली गिरने से मावेशियों की मरने की खबर।