बीजापुर। जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मुरदण्डा और तिमापुर कैम्प के बीच सुरक्षा बलों ने 3 किग्रा का दिशात्मक आईईडी बरामद किया है। जिसे सुरक्षा बलों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों की तरफ से सुरक्षा पार्टी को निशाना बनाते हुए रोड के किनारे पगडंडी पर आईईडी लगाया गया था। केरिपु 168 वी बटालियन एवं बीडीएस बीजापुर की टीम ने डि-माईनिंग कार्यवाही के दौरान 1:30 बजे आईईडी को बरामद किया। जिसे बीडीएस बीजापुर की टीम ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया।