माओवादियों ने धारदार हथियार से किया भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

रिपोर्टर : रवि गांधरला

बीजापुर। माओवादियों ने भाजपा नेता पर किया जानलेवा हमला। भाजपा नेता तोयनार क्षेत्र से जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक भी है।

नेता का नाम तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से किया हमला।

चिकित्सालय में इलाज के दौरान नेता की हुई मौत।

शादी समारोह में शामिल होने गए थे तोयनार गांव। .

समारोह से निकलते वक्त दिया नक्सलियों ने वारदात को अंजाम।

तोयनार थानाक्षेत्र का का पूरा मामला।

Exit mobile version