मंडलम स्तर की हुई बैठक, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल रहे शामिल

रीवा @ सुभाष मिश्रा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभौरा द्वारा मंडलम स्तर की बैठक ब्लाक प्रभारी के निर्देशन और परामर्श से मंडलम लोहागढ़ में आयोजित की गई बैठक राज्यसभा सांसद श्री राजमणि पटेल के मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभौरा के प्रभारी शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक का आयोजन मंडलम अध्यक्ष रामनिवास पांडे एवं संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डभौरा के अध्यक्ष अरुण सिंह (पिंटू) ने किया बैठक में सर्वप्रथम ब्लॉक प्रभारी शत्रुघ्न सिंह द्वारा उपस्थित मंडलम, सेक्टर एवं बीएलए को संबोधित करते हुए उनके पार्टी के संगठन में अधिकारों कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी। श्री सिंह ने अशक्त मतदाता जो विकलांग हैं वृद्ध हैं उनकी सूची तैयार करने की बात की जिनका वोट 1 सप्ताह पूर्व डलवाने की व्यवस्था है।

बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी कांग्रेस के नेतृत्व में गरीब,दलित,शोषित,मजदूरों की कुर्बानी से मिली है और आज जो भाजपा की सरकार सत्ता में बैठी है इसके मूल संस्था आर.एस.एस के लोगों अंग्रेजों के साथ दे रहे थे आज लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में लोहागढ़ व दोंदर भौठी में नारी सम्मान योजना के फार्म भी भरवाए गए कार्यक्रम में मंडलम अध्यक्ष रामनिवास पांडे, सेक्टर अध्यक्ष रमाकांत पांडे, राममिलन यादव एवं अमित सिंह किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष नन्हकू यादव, बि.एल.ए रामविलास यादव,नत्थू प्रजापति, राजकुमार पटेल, प्रदीप द्विवेदी, अभिषेक सिंह, कमला कांत ओझा, विजय कुमार मिश्रा, अशोक मिश्रा एवं डॉ अशोक वर्मा,राघवेंद्र सिंह, संतोष जयसवाल,सुनीता कोल सरपंच, पवन कोल जनपद सदस्य, मथुरा कोल, जोखू लाल जायसवाल, अतिथि यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version