निराश्रितों को ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था करें : कलेक्टर प्रतिभा
कलेक्टर ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रात 8:00 बजे संजय गांधी हॉस्पिटल के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने रैन बसेरा में रहने वाले बेसहारा लोगों से संवाद कर वहां की सुविधाओं की जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि रैन बसेरा में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए ठंड से बचाव के उचित व्यवस्था करें, इन्हें कंबल गर्म कपड़े तथा अलाव की व्यवस्था करे, यहां रहने वाले व्यक्तियों के नाम-पते लेकर उनके परिजनों की तलाश करें, यदि परिवार इनका भरण पोषण करने में सक्षम है तो वैधानिक कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों के साथ रहने की समुचित व्यवस्था करें, जो व्यक्ति पूरी तरह से निराश्रित हैं उनके रैन बसेरा में रहने की समुचित व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने कहा कि आयुक्त नगर निगम इनका पुनर्वास करने के लिए इनसे अगरबत्ती, पूजा की बाती जैसी बस्तुएं बनाने वाले छोटे-छोटे कार्य कराएं, जिससे इन्हें कुछ आय प्राप्त हो सके और इन्हें किसी के आगे हाथ ना फैलाना पडे। निरीक्षण के समय कमिश्नर नगर निगम डॉ.सौरभ सोनबड़े, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।