गौ अभ्यारण्यों को स्वयं के आय से संचालन योग्य बनाएं : कंसोटिया
कलेक्टर छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें : कंसोटिया
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। संभागीय समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने निर्धारित एजेण्डा बिंदुओं की जिलेवार समीक्षा की। कंसोटिया ने कहा कि गौशालाओं का निर्माण शीघ्र पूरा कराकर इनमें निराश्रित गौवंश को व्यवस्थित कराएं। सड़कों से गौवंश हटाने के लिए प्रभावी प्रयास करें। गौ अभ्यारण्यों में बड़ी संख्या में गौवंश रखे गए हैं। यहाँ उपलब्ध गोबर से खाद तथा अन्य वस्तुओं का निर्माण कराएं। गौ अभ्यारण्यों तथा गौशालाओं को स्वयं के आय से संचालन योग्य बनाएं। सभी कलेक्टर छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें। छात्रावासों में विद्यार्थियों के पठन-पाठन, भोजन, आवास आदि की अच्छी व्यवस्था कराएं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित अधीक्षण यंत्री पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तथा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि को दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। कंसोटिया ने कहा कि निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा कराएं। जहाँ नलजल योजनाओं का कार्य पूरा हो गया है। वहाँ पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ जल कर की वसूली शुरू कराएं। सीधी से सिंगरौली हाईवे के निर्माण का टेंडर एक अक्टूबर को खुलेगा। इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। कलेक्टर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की भी नियमित मॉनीटरिंग करें। कोरेक्स तथा अन्य नशीले पदार्थों के विरूद्ध संभाग में सराहनीय कार्यवाही की गई है। इसके साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं में नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाएं। नशे के शिकार युवाओं के पुनर्वास के लिए भी उचित प्रयास करें।
बैठक में कंसोटिया ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की स्थिति में भी सुधार हुआ है। हर माह खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव तथा वितरण कराएं। कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी किसी एक दुकान के खाद्यान्न वितरण का अध्ययन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, खाद और बीज की उचित व्यवस्था करने, सीएम राइज स्कूलों के भवन निर्माण, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, मातृ मृत्यु दर तथा शिशु मृत्यु दर पर नियंत्रण, कुपोषण पर नियंत्रण तथा 23 अक्टूबर को प्रस्तावित रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि संभागीय बैठक के सभी एजेण्डा बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर हर माह इसकी समीक्षा कर रहे हैं। राज्य स्तर पर लंबित मामलों में भी लगातार फालोअप किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर मैहर रानी बाटड तथा कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव अपने-अपने जिले के विकास कार्यों एवं एजेण्डा बिन्दुओं की जानकारी दी।
बैठक में कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, अपर कमिश्नर अरूण परमार, वन मण्डलाधिकारी रीवा अनुपम शर्मा, वन मण्डलाधिकारी सीधी और सतना तथा सभी संभागीय अधिकारी, उपायुक्त डीएस सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।