स्पा सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई, आपत्तिजनक हालत में 5 युवतियों समेत 2 युवक गिरफ्तार

राजस्थान।  राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. इस वक्त उनकी पोस्टिंग बाड़मेर जिले में है, जहां वे सफाई अभियान के तहत कभी सड़कों पर झाड़ू लगातीं, तो कभी अस्पताल के इंस्पेक्शन में लापरवाही मिलने पर डॉक्टर्स को फटकारती हुई नजर आ रही हैं. ये पूरा एक्शन ऑन कैमरा होता है, जिसके वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. बुधवार को भी बाड़मेर डीएम ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसकी चर्चा इस वक्त पूरे प्रदेश में हो रही है.

सदर थाना इलाके में हुई कार्रवाई

बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के पास सफाई अभियान चल रहा था, जिसका निरीक्षण करने अचानक टीना डाबी पहुंच गईं. इस दौरान उन्हें एक स्पा सेंटर नजर आया जिसके दरवाजे अंदर से बंद थे. उन्होंने अधिकारियों से इन दरवाजों को खुलवाने के लिए कहा. लेकिन काफी खटखटाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला. शक होने पर कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते स्पा सेंटर में दाखिल हो गए. जबकि अन्य पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए. स्पा सेंटर में कई कमरे बने हुए थे, जिनमें 5 लड़कियां और 2 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले. देह व्यापार की आशंका पर इन सभी को सदर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Exit mobile version