अवैध रेत मामले में बड़ी कार्रवाई, एक पोकलेन मशीन सहित दो ट्रैक्टर जप्त

भोपाल। बीना के ग्राम लखर में पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पर प्रशासन को अवैध रेत के उत्खनन की सूचना मिली थी।

जानकारी मिलने पर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर बीना एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह एसडीपीओ प्रशांत सुमन, तहसील दार एवं भानगढ़ थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ग्राम लखर में वेतवा नदी पर एक बोट को मौके पर नष्ट किया गया, और एक पोकलेन मशीन जप्त की गई। साथ ही दो ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त किया गया है।

Exit mobile version