स्वास्थ्य कर्मी मौत के मामले में बड़ी कार्यवाही, सीएमओ सहित 4 आरोपी गिरफ़्तार
गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मी नेमसिंग ध्रुव के मौत के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए CMO केशराम साहू सहित 4 आरोपियों की गिरफ़्तार की है।
आपको बात दे कि पिछले 13 नवम्बर को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेन्दर में नेमसिंग व CMO के बीच किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट हुआ और मारपीट में घायल नेमसिंग की इलाज के दौरान मौत हो गई। (मृतक और आरोपी, अन्य आरोपी सभी एक ही गांव के है) मौत के बाद परिजन नजदीक जिले के आरंग क्षेत्र के नगर पंचायत समोदा में पदस्त CMO केशराम हू पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर गिरफ्तारी की मांग किये कार्यवाही में देरी के चलते आदिवासी समाज मे आक्रोश देखा गया। जो 11 जनवरी को थाना का घेराव की चेतावनी दिए था।
इसे से ही मामले में SDOP पुष्पेंद्र नायक ने खुलासा करते हुए बताया कि CMO केशराम साहू सहित टेमन साहू, नोशराम साहू, देवराज , राकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए है।