नेपाल के नुवाकोट में बड़ा हादसा : हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पांच यात्रियों की मौत

काठमांडू। नेपाल के नुवाकोट में बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने से इसमें सवार पांचों यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें चार चीनी नागरिक भी शामिल थे।

जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके दुर्घटना का शिकार हुआ। इसमें एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक सूत्र ने हिमालयन टाइम्स को बताया कि हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ था और सयाफ्रुबेन्सी के रास्ते में था जब वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Exit mobile version