भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा : एक मजदूर की मौत

दुर्ग। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहां बीएसपी यानी भिलाई स्टील प्लांट में एक मजदूर की मौत हो गई है। मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। मजदूर के शव को भिलाई सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मर्च्यूरी में रखा जाएगा।

भिलाई स्टील प्लांट में लंबे समय बाद एक बड़ा हादसा हुआ है। स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में सुबह 10 बजे यह हादसा हुआ। ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से प्लांट में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि एसएमएस-3 के क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 नंबर को ठोकर मारा, जिससे स्टॉपर टूट गया। स्टॉपर टूटने के बाद नीचे खड़े मजदूर बसंत के ऊपर गिर गया। इसका वजन करीब 150 किलो का बताया जा रहा है। इसके नीचे दबने से मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। शरीर की हड्डियां तक टूट चुकी हैं।

भिलाई स्टील प्लांट में हुए इस हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर उच्चाधिकारी पहुंच चुके हैं।पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच रही है। पुलिस और प्लांट के अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version