भाजपा अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ आदिवासी नेता भागीरथी मांझी ने लगाया आरोप, इसके जिम्मेदार है कांग्रेस सरकार और आला अधिकारी
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। हर साल मानसून में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बाढ़ या बाढ़ जैसे हालात या संपर्क कटने जाने जैसी स्थिति होती हैं। मानसून की दस्तक हो चुकी है। इसके बावजूद लोगों को इससे बचाने तैयारियां अधूरी ही है। लिहाजा इस बार भी लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ेगा।ऐसे ही सुर्खियों में है जिला गरियाबंद के विकासखंड मैनपुर स्थित ग्राम चिकली बरसात के दिनों में टापू में तब्दील हो गया है इन दिनों पढ़ने वाले स्कूल छात्र- छात्राओं के लिए खतरा मंडराया है,जो कि शिक्षा,स्वास्थ्य और थाना तहसील मुख्यालय अमलीपदर को जोड़ता है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण नदी जो की टूट-फूट कर छिन्न-भिन्न हो गया है,जिसके चलते सात से आठ गांवों के लोगों की आवाजाही मैं मुसीबत पैदा हो गया है,जिसके कारण लोगों को 10 किलोमीटर की वजह 20 किलोमीटर की दूरी तय कर पढ़ाई के लिए स्कूल,तहसील,थाना जाना पड़ रहा है कई कठिनाई उठानी पड़ रही है। प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार के अधिकारी को आरोप लगाते हुए भाजपा अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष,वरिष्ठ नेता भागीरथी मांझी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। वर्तमान में चिकली, घुमरापदर,सरनाबहाल मार्ग का मरम्मत डामरीकरण सड़क उखड़ने लगी है।जिसमें लाखों का भ्रष्टाचार किया गया है जो कि सुदूर वनांचल के आदिवासी इलाकों में और मनमानी एवं अफसरशाही चरम सीमा पर है।यह सड़क निर्माण ठेकेदार एवं विभागीय आला अधिकारियों की मिलीभगत को से गुणवत्ताहीन मैटेरियल डालकर काम कराया गया है। फिर भी समस्या जस की तस है। चिखली नाला नहीं बनने से लोगों का बरसात में आवाजाही में लोग को दिक्कत हो रहा है,गंदगी व जलभराव से लोग त्रस्त हैं,सरकार इस मामले को लेकर आगे किया करती हैं देखे जाने वाली बात है।