कबाड़ पड़े ठेले व अतिक्रमण किए हुए दुकानों से किरंदुल की मुख्य मार्ग बाधित, आम जनता परेशान

रिपोर्टर – किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। किरंदुल में नगर पालिका के द्वारा एक हफ्ते पहले तहसीलदार महेश कश्यप के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण धारी पर कार्रवाई की गई थी, पर अब तक नगर पालिका के कार्रवाई से इन अतिक्रमण धारी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। ऐसा लगता है मानो नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह से नाकाम हो गई है।

मुख्य मार्ग में कुछ अतिक्रमणियों के द्वाराअतिक्रमण कर रखा गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने महेश कश्यप ने जगह को खाली करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया था, इसके बावजूद आज 10 दिन होने के बाद भी इन अतिक्रमणियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। आज भी परिस्थिति जस की तस बनी हुई है।

मुख्य मार्ग में इस तरह से सड़क पर अतिक्रमण करना औरमार्ग बाधित करना क्या उचित है और क्या अगर कोई हादसा होता है तो इसके जवाबदारी यह अतिक्रमण धारी होंगे। कभी भविष्य में कुछ हुआ तो एक बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य द्वार पर बने इस तरह अवैध दुकानों को खोलने में इन्हें इतना समय क्यों लग रहा है, ऐसा लगता है मानो नगर पालिका पूरी तरह से नाकाम है, इन्हें हटाने में नगर पालिका प्रशासन आज किरंदुल में व्यवस्था बनाए में पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है।

Exit mobile version