माहेश्वरी समुदाय ने महेश नवमीं पर निकाली भव्य शोभायात्रा
आयोजित हुए कई कार्यक्रम मेधावी विद्यार्थियों और प्रतिष्ठित व्यवसायीयों का सम्मान
गरियाबंद। भगवान शिव जी के वंशज कहे जाने वाले माहेश्वरी समाज ने प्रतिवर्षानुसार बीते शनिवार याने कल शिव महेश नवमीं पर अपने आराध्य शिव जी का पूजन कर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली, जहां इस यात्रा में ब्लाक भर के माहेश्वरी समाज के युवा बुजुर्ग और महिलाये सम्मिलित हुए, वहीं माहेश्वरी के सभी आयोजनों में अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।
नगर के गायत्री शक्तिपीठ से शोभायात्रा प्रारंभ हुयी तो वहीं अन्य कार्यक्रम देव भोग स्थित गरिमा पैलेस में आयोजित किये गये। इस पूरे कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज के अनिल माहेश्वरी, मयूर भट्टर, घनश्याम बागड़ी, आनंद सारंडा, निखील माहेश्वरी, सौरभ भट्टर, मंगल सारडा, गोलू बागड़ी, सुरेश भुतडा, जय भुतडा के अलावा अशोक गर्ग, राम अवतार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, किरीट भाई पटेल, अमन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित शामिल हुये।
महासमुंद और अभनपुर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ आयोजन :
महेश नवमीं पर माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस बार समाज के पर्यवेक्षकों में महासमुंद के मूलचंद लठ्ठा, ताराचंद चांदक और अभनपुर के राजकुमार फाफट, राहुल राठी शामिल हुए थे, जिन्हें स्थानीय माहेश्वरी समाज के लोगों ने गणेश की प्रतिमा भेंटकर अतिथि सम्मान किया तो वहीं नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राम अवतार अग्रवाल और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक गर्ग के पुत्र सुयश अग्रवाल को भी गणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
शिक्षा के प्रोत्साहन में समाज के मेधावी छात्रों को मिला सम्मान :
समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा को समाज में प्रोत्साहित करने समाज के आधे दर्जन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, समाज के सनिता सारडा को 98% शिवांश भट्टर को 97%और कुश माहेश्वरी को 95%अंको के साथ उत्तीर्ण होने पर समाज ने इन्हें सम्मानित किया है, इनके अतिरिक्त मैरीट सूचि में शामिल अन्य विद्यार्थियों भी सम्मानित किये गये। समाज के प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल माहेश्वरी ने मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा शिक्षा जीवन की वह कड़ी है जिससे व्यक्तित्व का निर्माण होता है और शिक्षित लोगों से गौरवशाली समाज का निर्माण होता है।
शिव और शक्ति ने हमें श्राप से मुक्ति दिलायी इसलिये हम माहेश्वरी : राहुल राठी
महेश नवमीं पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप शामिल होने वाले समाज के पर्यवेक्षक राहुल राठी ने कहा श्रापित 72 छत्रपति वंशीयो को माता पार्वती और शिव जी ने मुक्ति दिलायी तब से हम माहेश्वरी कहलाये और हमारे इष्ट देव शिव जी है इसलिये समग्र समाज महेश नवमीं को सेवा को प्राथमिकता देकर इस दिन को अपने उत्पति के रूप में मानते हुये मनाता है।