लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा । यह मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा । इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने होंगी । इससे पहले हुए मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की थी ।
लखनऊ ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं। जिनमें उसे पांच में जीत और तीन मैचों में हार मिली। LSG के 10 अंक हैं। लखनऊ ने अपने पिछले मैच में पंजाब को पराजित किया था था। वहीं बेंगलुरु को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत और 4 में हार मिली है। टीम के पास 8 पॉइंट्स हैं। बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में कोलकाता से हार मिली थी।