हादसो के बाद भी एल एंड टी कंपनी नहीं ले रही सुध, कर रही हादसो का इंतजार
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल मे 27 फरवरी को हुए हादसे एन एम डी सी किरंदुल कॉम्प्लेक्स के एस पी 3 मे एल एंड टी कंपनी मे बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 4 मजदूरों ने अपनी जान गवाई थी, इतने बड़े हादसा होने के बाद भी एल एंड टी कंपनी फिर से वही गलती को दोहराते हुऐ 60 से 70 फिट ऊपर से पहाड़ मे पोकलेन मशीन से खुदाई करा रही है।
इतनी ऊचाई में पहाड़ को सीधे काटा गया है और मशीन ऊपर से खुदाई मे सीधे देखा जा सकता है, की जब पोकलेन मशीन खुदाई कर रही है। उस वक्त पहाड़ का मालवा निचे के तरफ गिर रहा है वही निचे भी पोकलेन मशीन दिख रही है।फिर से इंतजार है एल एंड टी कंपनी को किसी बड़े हादसे का ऐसा लग रहा है।
27 फरवरी में हुए हादसे के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइनस ने इस जगह को डेंजर जोन घोषित कर कार्य पूर्ण बंद का आदेश दिया था, जिस जगह पर हादसा हुआ था, वहां पर काम तो बंद है परन्तु उसके आस पास ऐसे ही हादसा भरा काम सुचारु रूप से प्रगति पर है। कभी भी हो सकता है 27 फरवरी जैसा हादसा।