रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पहले महिला का रेप किया उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। दरअसल लव जिहाद का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रहा है ठीक उसी के प्रकार का मामला हमारे रीवा शहर के बीच सुनने को मिल रहा है।
यह मामला गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित गड्डी के रहने वाले आरोपी निजाम खान का है । जिसने रिंकू केवट बनकर महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया। मामला दर्ज किया गया है कि रीवा जिले के अंतर्गत आने वाले गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के गड्डी का रहने वाला रिंकू केवट उर्फ निजाम खान ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसका रेप किया।
काफी समय के बाद महिला ने प्रेमी के हाव भाव से धर्म को जान लिया। उसने धोखा देने का कारण पूछा तब निजाम खान मुकर गया। साथ साथ आनाकानी करने लगा और उससे दूरियां बनाने लगा। युवती जनेज्ञ क्षेत्र की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत करने की बात कही तब आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। खुद के साथ हुए धोखे से तथा धमकी से डरी युकवती महिला थाने पहुंची। महिला पुलिस अधिकारी के सामने उसने बयान दिया। वहा मेडिकल चेकअप के बाद महिला थाना प्रभारी ने शून्य पर मामला कायम कर केस डायरी में गुढ़ थाने भेज दी गई है। जहां लव जिहाद रेप व धमकी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
गुड़ थाना प्रभारी अंतर्गत उपनिरीक्षक प्रवीण उपाध्याय के अनुसार 3 दिन पहले निजाम खान निवासी गड्डी के खिलाफ महिला थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके बाद वहां से एक केस की डायरी गुढ़ थाने में आ गई है। ऐसे में 22 जून की रात प्रकरण कायम कर लिया गया था आरोपी की तलाश जारी है । आरोपी का कोई पता नहीं चला, अभी वह फरार है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और सारी साथ साइबर सेल की मदद से आरोपी को रडार में लिया जा रहा है तथा जल्द ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी करेगी। पुलिस के अंतर्गत रेप पीड़िता जनेह थाना अंतर्गत रहने वाली है, उसकी उम्र 23 साल है। पहले आरोपी रिंकू केवट बनकर प्रेम के जाल में फंस आता है ।