नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी और 1 जून को 7वें और अंतिम चरण का मतदान हुआ था। आज लोकसभा चुनावों के तहत मतगणना का दिन है और NDA एवं I.N.D.I.A, दोनों ही प्रमुख गठबंधन अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की सत्ता पर अपना अधिकार बनाए रखा था और इस बार गठबंधन की नजर 400 सीटों का आंकड़ा पार करने पर है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDI अलायंस 10 साल बाद केंद्र की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है। माना जा रहा है कि दोपहर तक तस्वीर स्पष्ट होने लगेगी और इस बात का अंदाजा लगने लगेगा कि ऊंट किस करवट बैठ रहा है।
रुझानों में NDA ने पार किया 300 का आंकड़ा
शुरुआती रुझानों में NDA ने जबरदस्त बढ़त बना ली है। अभी तक 452 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं जिनमें से 301 सीटों पर NDA, सीटों पर INDI अलायंस 121 और 30 सीटों पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई है।