किरंदुल। किरंदुल में आज आने वाले होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और तहसीलदार के द्वारा शांति समिति की बैठक रखी गई थी, जिसमें जनप्रतिनिधि व्यापारी गण पत्रकार संघ और नगर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया था।
बता दे की 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है, जिसके लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके मध्य नजर नगर में किसी भी प्रकार का कोई भी सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है और साथी होली के त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई भी हुड़दंग करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा एवं पुलिस विभाग की ओर से सभी से अपील की गई है की होली के त्यौहार को बहुत ही शांतिपूर्वक तरीके से मनाये एवं होली के लिए अग्रिम सभी को बधाई दी गई।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कपिल चंद्र तहसीलदार जीवितेश सोरी थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू उपस्थित थे।