पशुओं में होने वाले बीमारियों एवं बचाव की दी जा रही है जानकारी
बलरामपुर। पशुधन विकास विभाग अंतर्गत जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सभी विकासखण्डों में मोबाइल वेटनरी यूनिट संचालित है। मोबाईल वेटनरी यूनिट द्वारा विकासखण्डवार प्रतिदिन 02 गौठानों में शिविर आयोजित कर पशुओं का इलाज किया जा रहा है।
शिविर के माध्यम से अब तक 902 पशुओं का टीकाकरण, 152 बधियाकरण, 2967 पशु उपचार, 1655 औषधी वितरण एवं कृत्रिम गर्भाधान, शल्यक्रिया, नमूनों की जांच इत्यादि कार्य कर पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया है कि मोबाइल वेटनरी यूनिट के माध्यम से दूरस्थ ग्रामों के पशुपालकों को अपने निकटतम गौठानों में ही पशुओं के उपचार हेतु निःशुल्क सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
मोबाईल वेटनरी यूनिट द्वारा ऑडियो/वीडियो के माध्यम से पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उनके बचाव तथा वायरल बीमारी लम्पी स्किन डीसीज से पशुओं के बचाव एवं रोकथाम हेतु पशुपालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। मोबाइल वेटनरी यूनिट द्वारा विभागीय योजनाओं से पशुपालकों को लाभान्वित होने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पशुओं को गौठानों में लाने, पशुओं के उपचार एवं पशुपालन हेतु पशुपालकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।