गरियाबंद में 11 सितम्बर को होगा आजीविका ऋण मेला का आयोजन

चेंबर अध्यक्ष ने की जिले के व्यापारियों से ऋण मेला का लाभ उठाने की अपील

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा । आगामी 11 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत गरियाबंद के सामुदायिक भवन में आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया जायेगा। शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही स्वसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, शासकीय एवं स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना का विस्तार सहित नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन कराने की सुविधा मुहैया करवाई जायेगी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आजीविका ऋण मेला में अधिक से अधिक हितग्राहियों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने के लिए ऋण सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश बैंक अफसरों को दिये।

इधर, चेंबर ऑफ कामर्स गरियाबंद के अध्यक्ष प्रकाशचंद रोहरा ने जिले के सभी व्यापारी बंधुओ से ऋण मेला में शामिल होकर शासन की महती मुद्रा ऋण योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नया व्यापार शुरू करने अथवा अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु यह शासन को बेहतर योजना है। ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले ही व्यापारियों के हित में चेंबर ऑफ कामर्स अध्यक्ष प्रकाश रोहरा लीड बैंक मैनेजर को ज्ञापन सौंप ऋण मेला आयोजित करने की मांग की थी।

Exit mobile version