0 एम मनू पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
देवभोग @ देवीचरण ठाकुर। एम मनु पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी के थीम पर सांसकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हे बच्चे इस आयोजन में राधा कृष्ण के वेश में मनमोहक प्रस्तुति दिया। माताएं भी आयोजन में भाग लिया। अतिथि लता माहेश्वरी व नीता कश्यप की मौजूदगी में आयोजन की शुरुवात नन्हे बच्चों द्वारा तबला हारमोनियम के धुन में हनुमान चालीसा से शुरू हुआ।
संस्था की प्राचार्य मांडवी मिश्रा ने कहा कि अध्यापन के साथ साथ नन्हे बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसा मंच भी जरूरी है।अतिथियों ने पूर्व में हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता व वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट आने वाले,एवम अंतिम वर्ष में कक्षा में बेहतर उपस्थिति देने वाले छात्रों को भी पुरुस्कृत किया गया। अंत में संस्था ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार प्रकट किया।