जिला कोंडागांव के अंतर्गत सभी मंडलों के विभिन्न कृषि केंद्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को रेडियो-टीवी लगा कर सुनाएं – अंजोरी नेताम
कोण्डागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। प्रधानमंत्री के बातों को श्रवण किए राजस्थान के धरा से तीन प्रमुख परियोजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 14 वें किश्त जारी, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के उद्घाटन एवं यूरिया गोल्ड खाद्य देश के किसानों को समर्पित किए,
इस कार्यक्रम को जिला कोंडागांव के विभिन्न केंद्रों में शहर मंडल कोडा गांव में देवांगन कृषि केंद्र , दक्षिण मंडल कोडागांव बघेल कृषि केंद्र, उत्तर मंडल कोडागांव समृद्धि कृषि केंद्र, बीजापुर मंडल लक्ष्मी ट्रेडर्स, मकड़ी मंडल किसान मितान एग्रो कृषि केंद्र, विश्रामपुरी मंडल रवि ट्रेडर्स एवं नेवर कृषि केंद्र बडेराजपुर, फरसगांव मंडल, बड़े डोंगर मंडल देवगांव कृषि केंद्र, इस प्रकार से सभी मंडलों में प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारियों एवं किसान भाइयों के साथ प्रधानमंत्री की कार्यक्रम को सुना गया।