आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी शराब बरामद
जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा । पान ठेला में शराब की अवैध बिक्री करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। ठेले की तलाशी लेने पर 35 पाव देशी शराब मिला। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र के चारपारा का है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चारपारा में शशिकांत पटेल अपने पान ठेला से शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही की। चारपारा में मंडी के पास शशिकांत पटेल के पान ठेले की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक थैला के अंदर 35 पाव देशी प्लेन शराब मिला। पुलिस ने शराब को जप्त किया। वार्ड क्र. 07 चारपारा निवासी 32 वर्षीय आरोपी शशिकांत पटेल को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मुलमुला में घूमकर शराब की बिक्री, गिरफ्तार
मुलमुला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने घुम रहे आरोपी को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 48 पाव देशी शराब जब्त किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नरियरा में सुभाष कुमार बंजारे मोटरसाइकिल में देसी प्लेन शराब लाकर बिक्री कर रहा है। मौके पर जाकर घेरा बंदी कर पुलिस ने नरियरा निवासी आरोपी सुभाष कुमार बंजारे को पकड़ा। उसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर रखें 48 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कि गई। आरोपी सुभाष कुमार बंजारे के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।