छत्तीसगढ़बिलासपुरहमर प्रदेश/राजनीति
जिले में आकाशीय बिजली का कहर, 9 माह की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव में हुए आकाशीय बिजली में 8 लोगो की दर्दनाक मौत के बाद अब बिलासपुर जिले में आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरसाया है, जी हां आपको बता दें कि जिले के सीपत थाना क्षेत्र के हिंडाडीह ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक 9 माह की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला अपने घर के बरामदे में बैठकर सब्जी काट रही थी, उसी वक्त अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।