खेत में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, इसे बचाने चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पाण्डुका वन परिक्षेत्र के सांकरा गांव में आज खेत में वन्यप्राणी तेंदुआ घायल अवस्था में मिला था, अब तेंदुए को बचाने की कवायद में वाइल्ड लाइफ चिकित्सक व वन अमला जुट गया है, इसे बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पाण्डुका वन विभाग में तेंदुए का इलाज चल रहा है, उसे वेंटिलेटर में रखा गया है, तेंदुए को बचाने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, सीपीआर और ऑक्सीजन दिया जा रहा है। संभावना जताया जा रहा है कि सांकरा गांव में 11 केवी तार के करंट के संपर्क में आने से तेंदुआ घायल हो गया था, ग्रामीणों की माने तो तेंदुआ बंदर का शिकार करने पेड़ में चढ़ा था, तब यह हादसा हुआ है, कई घंटों से तेंदुए की जान बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, वाइल्ड लाइफ चिकित्सक का कहना है कि ऊपर से नीचे गिरने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से उसके कमर का हिस्सा काम नहीं कर रहा है, लगातार ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

Exit mobile version