गरियाबंद। कई दिनों से पालतू जानवार के शिकार होने के ख़बर के बाद बिछाये गये ट्रेप में नहीं फ़सा तेंदुआ और आगे भी उसके वापस लौटने की गुंजाइस नज़र नहीं आ रही है, पिछले 72 घंटों से तेंदुए की कोई खोज ख़बर नहीं है।
आपको बता दें की तेंदुए को आख़िर बार तीन दिन पूर्व रात तक़रीबन बारह से एक बजे के बीच न्यायलय के परिसर की ओर घुसते देखा गया था, उसके बाद से लुप्त हुआ। तेंदुआ अब तक किसी को दिखाई नहीं दिया है, आशंका व्यक्त की जा रही है की तेंदुआ न्यायालय परिसर को लाँध कर पीछे से वह केशोडर के जंगल की ओर चला गया।
देवभोग रोड स्थित मणिकंचन के पास ड्यूटी में मुस्तैद ग़स्त कर रहे वनकर्मियों ने बतलाया दो पालियों में और वन विभाग की दो टीम लगातार ग़स्त कर रही है लगभग 12 से 16 लोगो की टीम बनी हुई है, उन्होंने ने बतलाया पिछले तीन दिनों से तेंदुए की कोई खोज खबर नहीं है, वही पिंजरे के आसपास भी तेंदूए को देखा नहीं गया है पर आमजनता की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और लगतार मणिकंचन क़ब्रिस्तान के साथ वार्ड नंबर 7 में ग़स्त कर रही है.