सागर। जिले के गढ़ाकोटा में रानी दुर्गावती अभ्यारण्य में सागर जबलपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत की घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड क्रास कर रहे तेंदुए को देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से नर तेंदुआ की मौत हो गई सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर गढ़ाकोटा वन विभाग पहुचा और नर तेंदुआ के मृत शरीर को अपने साथ लेकर वन विभाग परिसर पहुंचा। जब इस मामले में गढ़ाकोटा रेंजर से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है और इस पर वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ कह पायेंगे।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात ढाबे के पास चनौआ ग्राम में रोड क्रॉस करते समय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई है हम लोगों द्वारा जब सुबह देखा गया तब विभाग की अधिकारियों को सूचना दी गई तब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ।