शहर के बीच आ धमका तेंदुआ, लोगों में दशहत
भानुप्रतापपुत। कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर में एक तेंदुआ शहर के बीच आ धमका। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। दरअसल, एक तेंदुआ बस स्टैंड के आगे गली में खम्मन लाल निषाद के घर के आंगन में लगे आम के पेड़ पर चढ़ा हुआ है। और घबराया हुआ तेंदुआ किसी भी समय हमला कर सकता है। इस बात से आसपास के लोग दहशत में हैं। वन अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास एक तेंदुआ आम के पेड़ पर चढ़ गया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं तेंदुए को देखने के लिए भीड़ भी उमड़ पड़ी है। सूचना के बाद वन अमला और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
डीएफओ डीपी साहू ने बताया कि, कांकेर से विशेषज्ञों की टीम निकल चुकी है। विशेषज्ञ अपने तरीके से तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास करेंगे। वहीं पुलिस लोगों को दूर रखने की कोशिश में जुटी हुई है।