तेंदुआ ने तीन साल की एक बच्ची पर हमला कर उतारा मौत के घाट

गरियाबंद। धमतरी जिले के साकरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम धौराभाठा से एक दिल दहला देने वाली खबर निकल कर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार तेंदुआ ने तीन साल की एक बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के मैनपुर थान क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा निवासी कुमारी नेहा के उपर तेंदुआ ने हमला कर और उसे अपने जबड़े में दबाकर भागने लगा। बच्ची के रोने की आवाज पर परिजनों और आसपास के लोगों ने दौड़ लगाया तो तेंदुआ ने बच्ची को पुरी तरह जख्मी कर वहीं छोड़ कर भाग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। विशेष पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति के दर्रीपारा निवासी संतोष कमार अपने पत्नी एवं बच्चे के साथ धमतरी जिला के धौराभाठा में अपने साडू के यहां मेहमान बनकर गया था।

वहां उनकी पुत्री कुमारी नेहा उम्र 04 वर्ष के उपर तेंदुआ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। आज पोस्टमार्डम के बाद उसकी पुत्री की शव को गरियाबंद जिले के ग्राम दर्रीपारा लाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इस घटना के बाद से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

ग्राम दर्रीपारा निवासी संतोष कमार ने बताया वह अपने साडू के यहां मेहमान बनकर गया था और उसकी 4 वर्ष बेटी नेहा घर के बाहर शाम 6 बजे के आसपास निकली तभी पहले से घात लगाकर बैठे तेंदुआ ने बच्ची के उपर हमला कर दिया। उसकी बेटी नेहा के गर्दन को पकड़ कर तेंदुआ भागने लगा तभी बच्ची के रोने के आवाज पर सब घर से बाहर निकले और ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाने पर तेंदुआ ने बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर छोड़ कर जंगल के तरफ निकला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वनविभाग को दिया गया बच्ची को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र नगरी लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से लोगो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है।

वन अधिकारी ने बताया :

वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि तेंदुआ के हमले से कुमारी नेहा उम्र चार वर्ष की मौत हो गई। मृतिका गरियाबंद जिले के दर्रीपारा निवासी है वन विभाग द्वारा तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए प्रदान की गई है।

Exit mobile version