रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले से राजधानी रायपुर की ओर चलने वाली रात्रि कालीन लग्जरी बसों में एलईडी लेजर लाइट लगाया गया है जिसकी वजह से लोगों की आंखों में हो रही परेशानी। बस वाले जब इन लाइटों का उपयोग करते हैं, तो सामने से आ रही वाहनों को चलाने वाले वाहन चालक एवं पैदल चल रहे लोगों को कुछ भी नजर नहीं आता। बसों में लगी लाइट इतनी तेज है कि एक पल के लिए आंखें चौधिया जाती है आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है।
रात्रि कालीन चलने वाली बसों की तीव्र गति इतनी तेज होती है कि जब इन लाइटों के संपर्क में कोई भी सामने संपर्क से आ रही वाहन का ड्राइवर अपनी संतुलन खो बैठता है और हादसे का शिकार हो जाता है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी इन बसों की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं, वाहन जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते हैं और इन लाइटों के ऊपर कोई भी कार्रवाई या ध्यान नहीं दिया जाता।