प्रिंसिपल की नौकरी छोड़ लोकेंद्र कोमर्रा ने 700 कार्यकर्ताओं के साथ किया कांग्रेस प्रवेश
बोले पार्टी अवसर देगी तो क्षेत्र की सेवा करूंगा,पिछले दो दिनों में दो नौकरशाहों के प्रवेश ने बिगाड़ा पुराने कांग्रेसी नेताओं का सियासी समीकरण
बिंद्रानवागढ़ @ देवीचरण ठाकुर। आज विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर शुरू होने से पहले प्रिंसिपल पद छोड़कर मैदान में महीने भर पहले उतर चुके मूंगझर निवासी लोकेंद्र कोमर्रा ने 700 लोगों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया। अपने गृह ग्राम से विशाल रैली के साथ कोमर्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुूचे थे। जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू व अन्य जिला पदाधिकारीयो ने सभी का स्वागत कर पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। लोकेंद्र ने कहा की पार्टी मौका देगी तो पूरी निष्ठा से सेवा करूंगा। आपको बता दे की मुंगझर निवासी लोकेंद्र कोमर्रा पिछले 6 माह से मैदान पर हैं,क्षेत्र के कई सामाजिक कार्य के अलावा स्थानीय संस्कृति कार्यक्रम,अन्य ग्रामीण स्तर के आयोजनों में सक्रियता से भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने सभी का स्वागत कर पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। लोकेंद्र ने कहा की पार्टी मौका देगी तो पूरी निष्ठा से सेवा करूंगा।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा, दुर्गाचरण अवस्थी,प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,अरुण मिश्रा, अरूण सोनवानी,कुंजलराम यादव,सूरज शर्मा,महेश बघेल, जी.सी.अवस्थी,सुधीर अग्रवाल,समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।
एफ सी आई आधिकारी भी शामिल :-एफसीआई में डीएमजी के पद पर लखनऊ में पदस्थ रहे कांतिलाल पाथर ने ढाई साल बचे अपने शासकीय सेवा से वीआरएस ले लिया। पाथर अपने गृह ग्राम झरगांव में शनिवार को कांग्रेस के बिंद्रानवागढ प्रभारी अंबिका मरकाम व जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू के मौजूदगी में एक समारोह में कांग्रेस की सदस्यता लिया,साथ में अपने लगभग 250 समर्थको को भी कांग्रेस प्रवेश कराया।