रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है ,कि राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं और वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भरोसा का सम्मेलन करने जा रहे हैं ,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विधायक के ऊपर से विश्वास उठ गया है और विधायकों का मंत्रियों के ऊपर से ,मंत्रियों का उपमुख्यमंत्री के ऊपर से विश्वास उठ गया और उप मुख्यमंत्री का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर से विश्वास उठ गया है .इसलिए उन्हें भरोसे का सम्मेलन करने की नौबत आ रही है ,छत्तीसगढ़ की जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ है, इसलिए कांग्रेस के हाई कमान ने आदेश दिया है कि भरोसे का सम्मेलन करो।