रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनी पर अधारित मोदी स्टोरी के कार्यक्रम में शामिल होेंगे और नरेन्द्र मोदी के साथ बिताये गए संस्करणों पर चर्चा होगी। जिस पर वे अपना विचार भी व्यक्त करेंगे तथा मोदी जी के जीवनी व संस्करणों पर अपनी बात उस कार्यक्रम में रखेंगे।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बी.डी. शर्मा, मध्यप्रदेश सरकार के अनेक मंत्रीगण व संयुक्त मध्यप्रदेश भाजपा के पुराने व वरिष्ठ नेतागण इस विचार गोष्ठी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज इस कार्यक्रम में भाग लेने भोपाल रवाना हुए।