नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुंचे मनेंद्रगढ़, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, वहीं प्रेस वार्ता कर कांग्रेस की कई नाकामियों को गिनाया
मनेंद्रगढ़ @ अशोक श्रीवास्तव। भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एक दिवसीय दौरे पर मनेंद्रगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर चर्चाएं की गई बैठक में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले और आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चाएं की इसी दौरान प्रेस वार्ता कर नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस की कई नाकामियों को गिनाया, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने PSC परीक्षा पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा PSC परीक्षा में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है लेन देन करके अपने रिश्तेदारों को पास किया है और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की, इन मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व में 19 जून को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।