सीमांकन में दिखाई थी शिथिलता, रीवा में लापरवाह राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित, वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश का नहीं कर रहा था पालन
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले में सीमांकन के लंबित प्रकरणों में रूचि नहीं लेने पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां कलेक्टर प्रतिभा पाल ने राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल अतरैला सर्किल तहसील जवा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि निलंबन अवधि में मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट रीवा रहेगा।इस दौरान सूर्यभान कोल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद सीमांकन के लंबित प्रकरणों में रूचि नहीं दिखाई। निर्देशों का पालन न करने और कर्तव्यों के निर्वाह में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
बता दें कि पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश में लिपिकीय त्रुटि के कारण राजस्व निरीक्षक छोटेलाल कोल के नाम का उल्लेख किया गया था। संशोधित आदेश के अनुसार राजस्व निरीक्षक सूर्यभान कोल को निलंबित किया गया है। जबकि छोटेलाल कोल यथावत उसी तरह अपने कार्य क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।