बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। जिले के बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा लाखों रुपए की नशीली कफ सिरप व नशीली टैबलेट का परिवहन करते लग्जरी कार सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेन्द सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा अनुभाग वाड्रफनगर के निर्देशन में जिले में शराब बिक्री व परिवहन तथा नशीले मादक पदार्थ पर अकुंश लगाने जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसे लेकर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के द्वारा पेट्रोलिंग व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी उत्तर प्रदेश की ओर से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्र. CG 12 AJ 1468 वाहन आई जिसे रोक कर चालक से पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम अमृत लाल राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े, उम्र 30 वर्ष निवासी धौरा टिकरा, थाना बैकुन्ठपुर, जिला कोरिया का रहने वाला बताया, जिसके पास से 8 लाख 33 हजार एक सौ रुपए के नशीली दवा बरामद किया गया है l