छत्तीसगढ़
कार में 100 किलो गांजा की बड़ी खेप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। रायपुर में अभनपुर थाना क्षेत्र से करीब 100 किलो गांजा की बड़ी खेप जब्त की गई है। कार में इसका परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अभनपुर के अंडरब्रिज के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा है ।
जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को जानकारी मिली थी कि अभनपुर की ओर से एक कार में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस पर ब्यूरो टीम ने कार की निगरानी शुरू की। जब कार अभनपुर पहुंचा तो टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।कार का नंबर सीजी 07 एम 3530 है ।