चांपा थाना अंतर्गत ग्राम कोसमंदा का मामला , 4 लाख का सामान जब्त
जांजगीर-चांपा@मनोज शर्मा। स्कूल से लैपटॉप, प्रोजेक्टर सीपीयू के चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके कब्जे से 4 लाख रूप्ए कीमती सामान भी जब्त किया है। मामला चांपा थाना अंतर्गत ग्राम कोसमंदा की है।
इस संबंध में चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जी एल चौहान व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा थाना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 जून को आईसीटी लैब को खोले थे। जहां स्कूल में रखे सभी सामान गायब थे। इसी दौरान 27 जून को पुनः लैब को देखे लैब में रखा लैपटाप, की बोर्ड एवं माउस मनिटर प्रोजेक्टर नहीं था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में अपराध 300/23 धारा 457, 300 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी राजेन्द्र बरेठ 22 साल व हेमंत श्रीवास उस 19 साल निवासी कोसमंदा को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया। जहां उनके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का समान लेपटाप, प्रोजेक्टर, सीपीयू , वाईफाई जुमला किमती 4 लाख रुपये एवम घटना में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड एवं पेचकस बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है, तथा आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर 10 जुलाई को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।