न्युज डेस्क। वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड होने में इस हादसे में पैदल मार्ग पर हिमकोटी के पास दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, एक घायल हुए हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें लैंडस्लाइड के बाद पैदल मार्ग पर बना टिनशेड टूट गया. रियासी के जिला आयुक्त ने मौत की पुष्टि की है. घायलों को इलाज के लिए कटरा के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया घायलों की स्थिति कैसी है, इस पर फिलहाल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
हादसे के बीच पुराने रूट से यात्रा जारी है. इस घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे ऊपरी लोहे की संरचना का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.