महासमुंद @ अमिताभ पॉल। छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी नरवा, घुरवा, घरवा, बाड़ी योजना के तहत नदी नालों को सुरक्षित कर रही है वहीं इसके विपरित महासमुंद जिले के बसना में भू माफियाओं द्वारा पदमपुर मार्गं बसुंला सुरंगी नदी पर पिल्लर लगाकर, दीवाल खड़ा कर अतिक्रमण किया जा रहा है, वहीं मुख्य सड़क पर अवैध निर्माण कार्य होने के बाद भी ज़िम्मेदार विभाग के अधिकारी चुप्पी साधी हुई है।
गौरतलब है कि सुरंगी नाला के दोनों ओर कब्जा किया गया है। नदी का किनारा गायब हो गया है। एक समय ऐसा था उक्त नदी में क्षेत्र के अनेक ग्रामों के लोगों का निस्तारी होता था।आज की परिस्थिति में पानी इतना गन्दा हो गया है कि पानी को छूने की इच्छा ही नहीं होगी।समय रहते इस अवैध निर्माण को नहीं रोका गया तो नरवा घुरवा अऊ बारी सिर्फ नारों तक सीमित रह जायेगा,
वहीं मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि मैं बचपन से देखते आ रहा हूं नाला चौड़ा था।हम लोगों नहाने आते थे, लेकिन दोनों ओर से कब्जा किये जाने के कारण खड़े होने का जगह नहीं है।शासन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई किया जाना चाहिये वहीं बंसुला सरपंच को इसकी जानकारी नहीं है न ही अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया गया है। अवैध निर्माण पर अविलंब रोक लगा कर कार्रवाई किया जाना चाहिये। मामले को लेकर बसना तहसीलदार रमेश मेहता ने बयान देने से साफ मना किया, और मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।