जमीनी विवाद मामला : आशा पांडेय को डम्फर से मोरम उपर डालकर जॉन से मारने की कोशिश

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। रीवा मनगवां थाना क्षेत्र के गगेव चौकी अंतर्गत ग्राम हिनोता पोस्ट जोरोट मे सड़क बन रही सड़क है का विरोध करना महगा पढ़ गया बता दे की पट्टे की जमीन मे बन रही सड़क का विरोध करने पर दबँगो के द्वारा महिलाओ को मुरम के निचे दबा दिया गया। आसपास लोगों के द्वारा महिलाओ को बाहर निकाला गया।

पीड़ित के द्वारा बताया गया ममता पाण्डेय पति जीवेश कुमार पाण्डेय, आशा पाण्डेय पति शिवेष कुमार पाण्डेय ग्राम हिनौता कोठार पोस्ट जोरौट थाना व त. मनगवां चौकी गंगेव जिला रीवा म. प्र. का निवासी हू मेरे पटटे की जमीन मे जबरन मोरम डाल रहे थे, जिसका खसरा न. 257 है जिसमे कॉम करने के लिए एक जेसीबी जिसका न.एम.पी.17 डी.ए.0982 और दो हाईबा जिसका न.एम.पी.17एच.एच.3942 है। इनके मालिक राजेश सिंह उर्फ (छोटकर) पिता अरूण सिंह ग्राम मढी मर्जादपुर मेरे घर में जेन्स नही है हम दो लोग थे और छोटे छोटे बच्चे थे हमारे द्वारा मना करने पर कि मोरम मत डालो मेरे पटटे की जमीन है तो इन लोगो ने गौकरण प्रसाद पाण्डेय पिता चन्द्रभानराम पाण्डेय, महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, पिता चन्द्रभानराम पाण्डेय, आकाश पाण्डेय पिता रमेश पाण्डेय, विपिन पाण्डेय पिता महेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, संयोगिता पाण्डेय उर्फ काजल पिता रमेश पाण्डेय, शशी पाण्डेय पति गौकरण प्रसाद पाडेय, रूकमणी पाण्डेय पति रमेश पाण्डेय रन्नू पाण्डेय पति गिरीश पाण्डेय ये सब मिलकर मार पीट किये ये सब लोग मोरोम हम दोनो लोगो के उपर डालकर जॉन से मारने की कोशिश की गई।

मौके पर कुछ गाँव वालो ने मोरम से निकाले है, जिनका नाम शिवानन्द यादव, दशरथ यादव, रामबहोर कोरी, अजीत पाण्डेय, रजनीश कुमार पाण्डेय, दयानन्द यादव, ये सब मिलकर दोनो लोगो को मोरम से निकाले है और पुलिस के द्वारा वेहोस के हालत में गंगेव स्वास्थ केन्द्र लाया गया ।

Exit mobile version