जमीन विवाद बना हत्या का कारण, बड़े भाई ने डंडे से पीट-पीटकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोठीगाँव मे हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद के पुराने मामले को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक का नाम का नाम फूलसिंह ग्राम कोठीगांव का बताया जा रहा है
वहीं ग्रामीणों का कहना है की मृतक फूलसिंह 35 वर्ष और आरोपी बड़ा भाई फूल कुमार 38 वर्ष दोनों सगे भाई है और दोनों भाइयों के बीच लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। अक्सर दोनों भाइयों में जमीन को लेकर लड़ाई होते रहता था।
वहीं बुधवार देर रात छोटे भाई फूलसिंह घर में था तभी बड़े भाई फूल कुमार शराब के नशे मे घर आकर अपने छोटे भाई के साथ विवाद करने लगा। और देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया की बड़े भाई ने पास मे पड़े डंडे से छोटे भाई के उपर इतना वार किया की छोटा भाई खून से लथपथ होकर वही जमीन पर बेसुध होकर गिर गया और कुछ ही देर बाद मे युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस घटना स्थल पहुच कर जॉच में जुटी
मृतक की लाश को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया हैं।